साज़िश के तहत 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द : पप्पू यादव।
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि उनके 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। पप्पू यादव अपने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोल रहे थे.
पप्पू यादव ने बरौली और हाजीपुर से अपने उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किए जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि रानी चौबे और विजय नारायण सिंह जीतने वाले उम्मीदवार थे और उनका नामांकन रद्द होना उनके लिए हतप्रभ करने वाला है. पीडीए ने सामाजिक और शैक्षिणक योग्यताओं को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों का समायोजन किया था परंतु नामांकन रद्द होने से वे बेहद दु:खी हैं.
इस अवसर पर पीडीए के संयोजक ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में भीम आर्मी के 23 और एसडीपीआई के 15 उम्मीदवार होंगे.
पप्पू यादव ने कहा कि पीडीए को प्रदेश के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. बिहार नोनिया संघ व समाज की ओर से भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की गई है.