जिला संत रविदास सभा द्वारा सांकेतिक उपवास कर विरोध दर्ज किया ।
देहरादून : आज दिनांक 11सितम्बर 2019 को जिला संत शिरोमणि रविदास सभा देहरादून द्वारा दिल्ली के तुग़लकाबाद में स्थित 600 साल पुराने संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में दलित समाज द्वारा सांकेतिक उपवास कर विरोध दर्ज कराया गया l
वही मंदिर तोड़े जाने की कडी निंदा करते हुए, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महापुरुषो पर हो रहे प्रहार पर सरकार की चुप्पी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, 600 वर्ष पुराने रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर सरकार की चुप्पी ये इशारा करती है कि सरकार द्वारा पंडयंत्र के तहत मंदिर तोडकर दलितों की भावनाओं को आहत किया गया है, वही कल सहारनपुर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को भी खंडित किया गया जो निंदनीय है, एक तरफ भाजपा दलित प्रेम की नौटंकी करती है ओर दूसरी तरफ दलितों का अपमान कर रही है,भाजपा की मानसिकता सदैव सविधान विरोधी रही है कल मंसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रोस्टर ओर आरक्षण को समाप्त करने के लिए पत्र लिखा गया जो उनकी घृणित मानसिकता को उजागर करता है।
इस दौरान उपस्थित डा. बलदेव सिंह,संरक्षक,उमेश कुमार अध्यक्ष,देवैंदर सिंह (सिटटू)महासचिव,कमलेश रमन,मोहन कुमार काला,देवेंद्र सिंह,सुधीर कुमार सुनेहरा,अर्जुन सोनकर,सविता सोनकर,देविका देवी पार्षद,आजम खान,राजेंदर सिंह,गीताराम जायसवाल,पदम सिंह,मुकेश सोनकर, लेखराज,मुनेश कुमार, संदीप कुमार,आशाराम,ऊषा गौतम,सावित्री थापा,सोमवती,अनुराधा,मुकुंद कुमारी, अभिषेक,आदि लोग उपस्थित रहे।