सर्वसम्मति से चुने गए राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सिंह।
देहरादून : राष्ट्रीय जाट एकता मंच प्रदेश इकाई उतराखण्ड द्वारा कुआं वाला होटल पंपकिन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जाट समाज के दर्जनों लोगों ने भाग लिया, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, इसमें सभी लोगों ने अपने-अपने विचारो व्यक्ति किए, बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जाट एकता मंच की प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की जिम्मेदारी जगबीर सिंह को दी गई है।
प्रदेश महासचिव राजीव मलिक ने कहा है कि जाट समाज को भाईचारा बना कर आगे कार्य करते रहना चाहिए ताकि किसी भी जाट समाज के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े आज समाज को भाईचारा कायम करने की जरूरत है ताकि एक दूसरे को सहयोग मिल सके।
बैठक के दौरान जगबीर सिंह, राजीव मलिक, हरेन्द्र बालियान, धर्मेंद्र (धर्मा),प्रवेश बालियान, सोनू मलिक, दिनेश बालियान, सतेन्द्र बालियान, विक्रम मलिक, देशराज मलिक, अनुज बालियान,धीरज बालियान, धर्मेंद्र बालियान, विशाल बालियान, शोबीर मलिक,लोकेन्द्र मलिक,आदेश मलिक, अंकुर चौधरी, परविंदर पूनिया,नीटू तोमर, उदयवीर जावला, कपिल बालियान, आदित्यवीर सहरावत, जितेंद्र बालियान, कपिल कातयान, आजाद सिंह, मांगेराम तोमर, दीपक मलिक,अमित वेदवान, अमित राणा सहित आदि लोग उपस्थित थे।