सरकार की मनमानी के खिलाफ ऋषिकेश मुख्यालय पर सर्वदलीय धरना ।

देहरादून : आज दिनांक 13 दिसम्बर ऋषिकेश में टीएचडीसी मुख्यालय पर सर्वदलीय जिसमें सीपीआई ,सीपीएम, सीपीएम एल,सपा ,बसपा ने हिस्सा लिया, जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य के महत्वपूर्ण सार्वजनिक संस्थान टीएचडीसी विनिवेशीकरण ,नीजिकरण के फैसले का जोरदार विरोध किया गया ।

इस अवसर आयोजित सभा मे एक स्वर मे वक्ताओं ने सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया गया है, वक्ताओं ने कहा है कि इस सन्दर्भ मे विधानसभा मे राज्य सरकार द्वारा गलत वयानबाजी करने की निन्दा की है, वक्ताओं ने कहा है कि टीएचडीसी के निर्माण यहाँ की जनता का भारी कुर्बानी का परिणाम है ।

हजारों परिवारो को विस्थापन का डन्स सहना पडा है, इसलिए राज्य की जनता किसी भी कीमत पर विनिवेशीकरण नही होने देंगे, वक्ताओं ने कहा है कि इस मुद्दे को बृहद आन्दोलन चलाऐगी, इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन टीएचडीसी प्रशासन के माध्यम से प्रधानमन्त्री व गवर्नर को प्रेषित किया गया है I

इस अवसर प्रमुख सी पी आई राज्य सचिव समर भण्डारी, सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, सीपीएम एल के नेता इन्देश मैखुरी ,सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा एस एन सचान , बी एसपी के नेता लल्लन राजभर, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष का वीरेंद्र शर्मा , का सुरेन्द्र सिह सजवान ,का राजेंद्र पुरोहित ,का अशोक शर्मा ,का अशोक ग्रोवर,रमेश गौड ,जगदीश कुडियाल,ईश्वरपाल ,लेखराज ,अनन्त आकाश ,पुरषोत्तम बढोनी भग्वन्त पयाल ,देव सिंह, एम एस त्यागी,विजय पाल ,शिवानंद जोशी ,रविन्द्र नौडियाल ,अश्विनी त्यागी ,हिमांशु चौहान आदि बडी संख्या लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed