सपा संस्थापक स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 88 वीं जयंती पर सपाजनों ने दी श्रद्धांजलि।

देहरादून : समाजवादी पार्टी कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 88 वीं जयंती समारोह आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने की जीवन शैली पर रोशनी डालते हुए बताया कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ मिस्टर के कारण वह छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे, वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा सदस्य उन्होंने मोरार देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्र शेखर, एच डी देवगौड़ा, इंद्र कुमार, गुजरात के मंत्री मंडलों में काम किया सात बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास ना अपनी गाड़ी थी और ना ही बंगला था इनके नाम पर लखनऊ में शीशे का सबसे बड़ा सुंदर पार्थ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया।

जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथही के गांव में हुआ था उनके पिता रंजीत मिश्र किसान थे बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे जो उनका कार्यक्षेत्र रहा जनेश्वर को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर जानने लगे।

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने इलाहाबाद के विश्वविद्यालय में स्नातक कला वर्ग प्रवेश लेकर हिंदू हॉस्टल में रहकर पढ़ाई शुरू की और जल्दी छात्र राजनीति में जुड़ गए छात्रों के मुद्दे पर उन्होंने कई आंदोलन छेड़े जिसमें छात्रों ने उनका साथ बढ़-चढ़कर दिया 1967 मैं उनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ वह जेल में थे सभी लोकसभा का चुनाव आ गया छुन्नन गुरुवार सालिग्राम जायसवाल ने उन्हें फूलपुर से विजय लक्ष्मी पंडित के खिलाफ चुनाव लड़ाया चुनावों में 7 दिन बाकी थे तब उन्हें जेल से रिहा किया गया चुनाव में जनेश्वर मिश्र को हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद विजयलक्ष्मी पंडित राजदूत बनी और फूलपुर सीट पर 1969 में उपचुनाव हुआ तो जनेश्वर मिश्र सोशलिस्ट पार्टी से मैदान में उतरे और जीत गए , लोकसभा में पहुंचे तो राज नारायण ने छोटे लोहिया का नाम दिया, वैसे तो इलाहाबाद में ब्लॉक पहले से ही छोटे लोहिया के नाम से पुकारते थे।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डां सत्यनारायण सचान, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष आलोक राय, महानगर अध्यक्ष नासिर मंसूरी, प्रमुख महासचिव अविरल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी सक्सेना, सचिव तसलीम सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *