संस्कृति पर आधारित छलबली नारैणा गीत का विमोचन किया गया l
देहरादून : आज दिनांक 28 नवंबर 2019 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में लोक परंपराओं पर आधारित अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु लोकगायक मनमोहन बधानी द्वारा छलबली नारैणा गीत की रचना की गई l
जिसमें भगवान श्री कृष्ण की बाल अवस्था को दिखाते हुए, नटखट पन जैसे कि नाम से ही है छल बली नारायणा अर्थात छल और बल्ले दोनों मिश्रित रूप भगवान श्री कृष्ण में समाहित है, भगवान श्री कृष्ण उत्तराखंड की धरती पर आए तो उन्होंने नागराजा का रूप धारण किया, इसलिए भगवान श्री कृष्ण को सेम नागराजा के रूप में पूजा जाता है I
इस गीत के माध्यम से यह कोशिश की गई है कि उत्तराखंड के चार धामों के साथ पांच वें धाम के रूप में सेम मुखेम विख्यात हो, जिसके लिए आम जनता द्वारा पुरजोर कोशिश की गई और आज तक सेम मुखेम को पांचवा स्थान नहीं मिल पाया जबकि उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्यों में प्रयास कर चुके उत्तराखंड यों का दर्शन हेतु आज भी तांता लगा रहता है, वर्तमान में जो भी दो दिवसीय 26 और 27 नवंबर को मेला हर 3 साल में लगता है जोकि सेम मुखेम में आयोजित होता है l
इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बीडी शर्मा, दीपक शर्मा, सत्यपाल सिंह, पूजा थापा, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, समाज सेवी संजय बहुगुणा, गणेश जुयाल, डी एस माथुर, सतपाल रावत,रवि कपूर, सुप्रसिद्ध कथा वक्ता सुभाष जोशी, विधायक प्रतिनिधि प्यारेलाल बिजल्वाण, कैलाश उनियाल, संस्कृति कर्मी रवि मंमगाई इत्यादि उपस्थित रहे।
गणेश आदि लोग उपस्थिित थे l