संगठनों द्वारा विशाल दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन l
मुजफ्फरनगर : निफा संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एक्टिविस्ट संस्था एवं अमूल्य जीवन संस्था के सहयोग से 25 अक्टूबर को विशाल दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन पुरकाजी कस्बा जिला मुजफ्फरनगर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में लगाया गया l जिसमें सभी दिव्यांगों को जरूरत के मुताबिक चीजें दी गई l सभी दिव्यांगों को रोजगार से संबंधित एवं आर्थिक स्थिति से कैसे मजबूत बने अलग-अलग प्रकार की जानकारियां दी गई l
संस्था के द्वारा 18 लोगों को ट्राई साइकिल 18 लोगों को व्हीलचेयर, 22 लोगों को बैसाखी,2 टेट्रापोड़ इत्यादि अलग-अलग प्रकार का समान सभी दिव्यांगों को दिया गया l संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह प्रजापति द्वारा सभी दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाते हुए उनकी भरपूर सहायता करने के लिए भी बोला गया l एन आई एल डी रीजनल सेंटर देहरादून की ओर से डॉ सोवीक दास, सीमा नेगी, अरुण चटर्जी और समीर दास मौजूद रहे l जिन्होंने दिव्यांगों के हाथ एवं पैर के नाप लेकर उन्हें क्रत्रिम अंग लगाए l साथ ही साथ उन्होंने दिव्यांगों की जरूरत के मुताबिक उनको ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी इत्यादि प्रदान कराई गई l दिल्ली से आए रमन लाल जो की दुआ फाउंडेशन में कार्यरत हैं उनके द्वारा सभी दिव्यांगों को रोजगार से संबंधित एवं स्वरोजगार से जोड़ने के बारे में बताया गया l उनके द्वारा 200 से अधिक दिव्यांगों को रोजगार से जोड़कर उन्हें भरपूर सहयोग के लिए आश्वासन दिया l कैंप में सहयोग जगतबंधु सेवा ट्रस्ट एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का रहा l कैंप में मुख्य रूप से प्रदीप प्रजापति, राजवीर सिंह प्रजापति, बंटी प्रजापति, सुमित कुमार प्रजापति, सीमा जी, अमित त्यागी, सत्य प्रकाश जी, डीके यादव, विजय पाल सिंह, सुशील प्रजापति, संजय प्रजापति, अनुराग जी, ब्रिज भूषण त्यागी जी ने भरपूर रूप से आर्थिक एवं तन मन धन तीनों प्रकार से अपना सहयोग दिया l