शिक्षक दिवस के अवसर पर 52 यूनिट रक्तदान।

देहरादून : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जय हिंद सामाजिक संस्था देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज नयागांव मल्हान देहरादून में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में उत्साह देखते ही बन रहा था।
शिक्षक शिक्षकों के सम्मान में एवं युवा अपने गुरुजनों के सम्मान में रक्तदान के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे थे।
रक्तदान शिविर की संयोजक अन्तेजा बिष्ट ने कहा कि मानवता की सेवा में रक्तदान महादान है और मुझे इस कार्य को करने में जो सहयोग मिला उसके लिए मैं अपनी पूरी टीम की आभारी हूं। आगे भी ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के माध्यम से निरंतर किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला रेड क्रॉस चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी ने रेड क्रॉस का इतिहास बताया रेड क्रॉस के सिद्धांतों की जानकारी दी। रक्तदान के महत्व को समझाया और मानवता के इस कार्य में रेडक्रॉस से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की राज्यपाल द्वारा रेडक्रॉस द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया है। रेडक्रॉस में और अधिक सदस्यों को जोड़ने की अपील की गई है।


विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं सचिव जिला शाखा रेडक्रॉस सुभाष चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते रक्त की कमी को देखते हुए रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वे सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं जो इस मुहिम में रेडक्रॉस से जुड़ रहे हैं और रक्तदान करवाने में मार्गदर्शन करते रहते हैं। जनता इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र वर्तमान में शिक्षक, रेड क्रॉस सदस्य एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि अपने छात्र जीवन में जिस विद्यालय में अध्ययन कर आज शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त हुआ, उसी विद्यालय में रक्तदान शिविर का शिक्षक दिवस पर आयोजन में सहयोग करना मेरे लिए गर्व की बात है।
रेड क्रॉस सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार ने कहा कि हम मानवता की एक कड़ी से दूसरी कड़ी को जोड़ने का कार्य लगातार करते रहेंगे। आज जिन्होंने भी रक्तदान किया वे कई असहाय लोगों का जीवन बचा रहे हैं। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
रक्तदान शिविर में दून हॉस्पिटल की टीम ने डॉक्टर नितेश गुप्ता के निर्देशन में ब्लड एकत्रित किया। डॉ गुप्ता ने रक्त दाताओं का उत्साह देखते हुए मंच से भी उनकी सराहना एवं प्रशंसा की।
रेड क्रॉस सदस्य पुष्पा भल्ला व डॉक्टर शिफाअत अली ने भी रक्तदाताओं को जागरूक किया और कहा कि 18 से 65 साल के आयु वर्ग के कोई भी स्त्री पुरुष स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से पूर्व उनकी हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन आदि की जांच की जाती है।
मुख्य रूप से शिक्षकों में कुलदीप सिंह नेगी हरेंद्र सिंह नेगी रक्तदान करने में आगे आए और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जाहिद हुसैन, इशरत हबीब, रूपाली शर्मा, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कुमार, पीयूष मल्होत्रा, सचिन, भूपेंद्र सहित कई युवा एवं युवतियों ने रक्तदान किया और शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed