विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने की प्रेस वार्ता।
देहरादून : भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार को अवगत अवगत कराते हुए कहां है कि हमारी मांगों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें, प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा है कि हमारी मांगे उचित है, सरकार को मानना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर 15 तारीख को प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
1. उत्तराखंड सरकार गन्ने का भुगतान अतिशीघ्र प्राइवेट शुगर के फैक्ट्रीयो से मय ब्याज सहित कराये ।
2 . नये सत्र मे गन्ने का मूल्य 450/-रू. प्रति कुन्तल हो ।
3. दिल्ली प्रदेश की तरह ग्रामीण क्षेत्रो मे 200 यूनिट बिजली फ्री हो । कृषि कार्यो के लिए बिजली का बिल माफ हो।
4. उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश की तरह सिचाई फ्री करे।
5. पहाडो पर बुरांस के जूस व माल्टा के जूस की फैक्ट्री लगे ।
6. पहाडी क्षेत्रो मे किसान पलायन रोकने के लिए मंडी बने, पहाडी क्षेत्रो मे चकबन्दी हो,सब्जी मंडी बने।
7. कृषि यन्त्रो पर सब टैक्स फ्री हो।
8. प्रदेश किसानो को ज्यादातर रास्तो पर चैकिंग के नाम पर बिना वजह परेशान करना पुलिस बन्द करे।
9. काॅवड यात्रा की उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी है। उत्तराखंड सरकार भी इसके लिए तुरंत आदेश पारित करे।
10. उत्तराखंड सरकार राज्य मे उप चुनाव जल्दी कराये जाये। जब चुनाव आयोग पूर्णतय तैयार है तो उत्तराखंड सरकार चुनाव मे क्यो विलम्ब कर रही है।इसका ताजा उदाहरण पूर्व मुख्य मंत्री का है जो इसी कारण से बदले गये।
11. जब एम.एल.ए.और एम.पी.की पेन्शन होती है तो किसानो की भी पेन्शन होनी चाहिए अन्यथा इनकी भी बन्द हो।
12. मोबाइल कम्पनी द्वारा जनता से पूरे महीने का चार्ज लेकर जनता को 28 दिन का पैकेज दिया जाता है जो कि सरासर गलत है।
12. ग्राम बैरागी वाला मे खेत की नाली बन्द कर दी है व सरकार ट्यूबवेल से सिचाई के पैसे नकद लिए जा रहे है 50/रू.प्रति घंटा जो गलत है।
उपस्थित सदस्य:- सोमदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, अरूण शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, श्याम लाल प्रदेश महासचिव, राजीव मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष, लाल सिंह गुर्जर मंडल अध्यक्ष, नितिन राठी नगर अध्यक्ष, नरेंद्र चौहान ब्लाक अध्यक्ष, अशोक चौधरी जिला संगठन मंत्री सहित आदि लोग उपस्थित रहे।