विकासनगर/कालसी क्षेत्राधिकारीओं की आवश्यक बैठक I

देहरादून : आज दिनांक 05-03-19 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत श्रीमान उपजिलाधिकारी तहसील कालसी श्रीमती अपूर्वा महोदया व मुझ थानाध्यक्ष थाना कालसी द्वारा संयुक्त रूप से तहसील कालसी मे एक गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे तहसीलदार,कानूनगो व तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व उपनिरीक्षक थाना कालसी पर नियुक्त समस्त उप निरीक्षक गणो द्वारा प्रतिभाग किया गया!
गोष्टी मे सर्वप्रथम आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दष्टिगत सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र के विषम भौगौलिक स्थानो पर बने मतदान केन्द्रो की भौतिक स्थिति का आंकलन करने तथा मतदान केन्द्रो पर विशेष प्राथमिक सुविधाओ जैसे बिजली, पानी, शौचालय तथा मतदान स्थलो की सडक मार्ग से दूरी आदि का आंकलन करने व बूथ मे मतदान कर्मियो के ठहरने एवम खाने पीने की व्यवस्था करने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया !
सम्पूर्ण गांवो मे निवासरत लाईसेंसी शास्त्र धारको के अस्लाहो को शतप्रतिशत जमा कराये जाने तथा *मतदान स्थलो के आस पास गावों में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालेे सक्रिय व्यक्तियो को धारा 107/116 दंप्रसं के अन्तर्गत पाबंद कराने एवंम क्षेत्र मे सक्रिय अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम व धारा 110 जी दंप्रसं के अन्तर्गत कार्यवाही करने तथा बौर्डर चैक पोस्टो पर सीसीटीवी कैमरै लगाने तथा अवैध मादक पदार्थो व शराब की तस्करी* रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत थाना व तहसील क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलो के साथ साथ बूथ की श्रेणी जैसे वनरेेवल, क्रिटिकल औऱ सामान्य की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तहसील कालसी क्षेत्र समस्त मतदान केन्द्रो को 19 सेक्टर औऱ 2 जोन में बांटा गया है,सभी संबंधित को अपने सेक्टर प्रभारी ओर जोनल प्रभारियों से समन्वय बनाने के लिए उनके मोबाइल नंबर देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिससे आगामी लोक सभा निर्वाचन को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। उक्त बैठक में तहसीलदार कालसी,तहसीलदार चकराता, त्यूणी और थाना कालसी से उ0नि0 संदीप पंवार,कालसी तहसील के समस्त लेखपाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed