वाहन चेकिंग के समय नम्रता से पेश आए पुलिस कर्मी l

मध्य प्रदेश : शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने मध्यप्रदेश पुलिस डीजीपी विवेक जोहरी से मुलाकात कर कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस हमेसा गलत व्यवहार करती है, और अचानक गाड़ी के सामने आके गाड़ी रोकती है, ऐसे में गाड़ी चालक बुरी तरह से घबरा जाता है, ऐसे में कोई भी घटना घटित हो सकती है l

कुछ लोग इमरजेंसी में होते है, जिनको कई समस्याएं होती है, उनका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि चेकिंग के समय पर गाड़ी रोक कर सभ्यता से पेश आना चाहिए, पर ऐसा नहीं होता है वैसे नियम सबके लिए बराबर है, डीजीपी विवेक जोहरी से निवेदन करते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कहा कि वाहन चालकों के साथ गाली गलौज एवं गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए, निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है, जिसका शिव सेना पूर्ण रूप से विरोध करती है l

इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आम जनता वैसे ही परेशानियों का सामना कर रही है, ऐसे में विनम्र भाव से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाना चाहिए, शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने डीजीपी से मुलाकात करते हुए विभिन्न मुद्दों को संज्ञान में लाए, सोलंकी ने कहा है कि पुलिस अफसर जब बिना सीट बेल्ट के बिना मास्क लगाए कार में घूम रहे है, तो उनकी कार को कोई नहीं रोकता है l

सोलंकी ने कहा है कि एसएसपी एवं मध्यप्रदेश पुलिस डीजीपी जैसे कई अफसर बधाई के पात्र हैं जो ईमानदारी एवं निष्ठा अनुसार निस्वार्थ भाव से सेवा करते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *