वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली यूनिट की घोषणा।
नई दिल्ली : 21 अक्टूबर, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, दिल्ली के पत्रकारों का ” दिल्ली जॉर्नलिस्ट रजिस्टर (DJR ) तैयार करेगी, जिसकी एक कॉपी दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। इसका फैसला यूनियन की दिल्ली यूनिट की आज बीएमएस के दिल्ली मुख्यालय अजमेरी गेट में हुई बैठक में लिया गया है । बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली यूनिट की नई कार्यकारिणी के पहले चरण की भी घोषणा की गयीं है । बैठका की अध्य्क्षता बीएमएस के दिल्ली के महामंत्री श्री अनीस मिश्रा ने की व इसमे विशेष तौर पर दिल्ली बीएमएस के संगठन मंत्री श्री बृजेश कुमार भी मौजूद थे । यूनियन की दिल्ली यूनिट की घोषणा यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार उपाध्याय की देखरेख में की गयीं ।.
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम चरण की घोषणा की गई। कार्यकारणी में प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री देवेंद्र सिंह तोमर के साथ , सुदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री प्रोमोद गोस्वामी, श्री अशोक धवन, को प्रदेश उपाध्यक्ष और श्री स्वतंत्र सिंह भुल्लर, को प्रदेश सचिव , इम्तियाज़ अहमद,सुनील परिहार, प्रदेश सचिव, संजय वर्मा, प्रचार सचिव पद के लिए चुना गया। अजमेरी गेट स्थित भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनीश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री(भा म सं) तथा मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री ( भा म सं) रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अनूप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने सभी नव चयनित प्रदेश अधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों की हित के लिए समर्पित होने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि दिल्ली के पत्रकारों का ” दिल्ली जॉर्नलिस्ट रजिस्टर (DJR ) तैयार करेगी, जिसकी एक कॉपी दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष की अनुमति से प्रदेश इकाई की घोषणा की। दिल्ली जॉर्नलिस्ट रजिस्टर तैयार करने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 28 अक्टूबर को श्रम शक्ति मंत्रालय पर लेबर कोड्स के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।