मानसिक रूप से अस्वस्थ लावारिस महिला को सकुशल परिवार को सौंपा l
देहरादून : थाना कालसी क्षेत्रांन्तर्गत कोथी-भौंदी गांव के समीप एक महिला उम्र करीब 42 वर्ष है लावारिस दशा मे सडक पर चलती हुई पाई गयी!जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणो द्वारा थाना कालसी पर दी गयी तो तत्काल महिला सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त महिला को थाना कालसी पर लाया गया तो महिला की मानसिक स्थिति खराब पाई गई उक्त महिला से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम श्रीमती बीरपाल कौर और गांव शाहपुर कला पंजाब बताया जो संकेतो से ही इसारा कर हां ना मे जवाब दे रही थी तत्पश्चात मुझ थाना प्रभारी द्वारा पंजाब राज्य मे गांव शाहपुर कला को सर्च कर सम्बन्धित थाना चीमी से सम्पर्क कर शाहपुर कला के गांव के सरपंच से मोबाईल फोन से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला नेपाल मूल की है और ग्राम शाहपुर कला में इसके द्वारा शादी की गई है इसके 4 बच्चे हैं तथा यह मानसिक रूप से परेशान होने के कारण अक्सर अपने घर से इस प्रकार जाया करती है गांव के सरपंच द्वारा बताया गया कि उक्त महिला का पति जोगी खान मजदूरी करता है तथा गरीब परिवार हैं जो अपनी पत्नी श्रीमती वीरपाल कौर को लेने के लिए थाना कालसी जनपद देहरादून नहीं आ सकते हैं उनकी माली हालत बहुत खराब है !
तत्पश्चात आज दिनांक 07-05-19 को उक्त महिला श्रीमती वीरपाल कौर को श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय कालसी के समक्ष पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट कालसी द्वारा आदेशित किया गया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात सकुशल उसको उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाए!
श्रीमान परगना मजिस्ट्रेट कालसी के आदेश के अनुपालन में महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात सकुशल उसके गांव शाहपुर कला जनपद संगरूर पंजाब जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया!
महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द करने पर शाहपुर कला जनपद संगरूर में के स्थानीय नागरिकों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
नाम व पता लावारिस महिला
1-श्रीमती वीरपाल कौर पत्नी जोगी खान उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना चीमी जिला संगरूर पंजाब
बरामद/सुपुर्द करता पुलिस टीम
1-s.o विपिन बहूगुणा थाना कालसी
2- उ.नि. संदीप पंवार
3-कां. मुकेश भट्ट
4-का. पवन सिंह बिष्ट
5-म.का.रुकसाना थाना कालसी
रिपोर्टर : इकरार कुरेशी l