रेलवे ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले अभियुक्त को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार।

ब्रेकिंग चंदौली : खबर यूपी के चंदौली से है जहाँ पीडीडीयू आरपीएफ ने काली महाल चौराहे से रेलवे के ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया आरपीएफ को सूचना प्राप्त हुई की काली महाल चौराहा स्थित आशिया टूर एंड ट्रेवल्स दुकान में रेलवे के ई टिकट का अवैध धंधा चल रहा है जिसके सत्यापन हेतु वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच प्रभारीनिरीक्षक संजीव कुमार के नेतृव में उप निरीक्षक मुकेश कुमार आरक्षी अच्छे लाल यादव क्राइम ब्रांच सहायक उपनिरीक्षक असलम खान प्रधान आरक्षी पवन कुमार आरक्षी दुर्गेश नंदन आदि निरीक्षक प्रभारी के साथ काली महाल चौराहा स्थित आशिया टूर एवं ट्रेवल्स दुकान में छापामारी किया गया।

जहां से एक व्यक्ति वसीम अहमद निवासी काली महाल चन्दौली को गिरफ्तार किया गया तथा दुकान से 2 अदद काउंटर से काटा गया आरक्षित टिकट एवं कुछ ई टिकट पर्सनल यूजर आईडी पर काटा हुआ बरामद हुआ। मौके पर दुकान से 2 अदद कंप्यूटर 1 प्रिंटर एवं टिकट बनाने के अन्य उपकरण जप्त किया गया एवम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पीडीडीयू पर लाया गया।जहां रेलवे अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी करवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed