रेड क्रॉस शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l

देहरादून : आज दिनांक 19 मई 2019 को जिला रेडक्रॉस शाखा द्वारा सावन कृपाल रूहानी मिशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l


मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक व महासचिव राज्य रेड क्रॉस डॉ आई एस पाल ने रक्तदान को महादान बताया और मानवता की सच्ची व निष्काम सेवा बताया, जिला सचिव डॉ एस एस अंसारी ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी यूनिट की प्रेरणा के माध्यम से विश्व में असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदान बताते हुए कहा कि धीरे-धीरे खून की कमी से मरने वालों की संख्या कम हो रही है सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष डॉक्टर सर्विस भागर्व ने मानवता के लिए बिना किसी धर्म क्षेत्र जाति के भेदभाव से कार्य करने का आवल किया l


संचालन करते हुए एनएचएम के आईसी कोऑर्डिनेटर्स पर्वती पांडे ने थैली सिमिया के बारे में बताया कि इस रोग के होने पर मनुष्य में खून बनना बंद हो जाता है, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की चिकित्सालय टीम के डॉक्टर डीसी ध्यानी ने बताया कि 44 लोगों का पंजीकरण किया गया जिसमें 35 ही रक्तदान कर पाए बनो कर्मियों के कारण रक्तदान नहीं कर पाए विशेष रूप से 65 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उत्तराखंड रम यूथ रेड क्रॉस चेयरमैन अनिल वर्मा ने अंतिम बार रक्तदान किया साथ ही इनके पुत्र अविरल के 18 वर्ष पूर्ण करने पर पहली बार रक्तदान किया l

इस अवसर पर नीलम सिंह, गाथा महिंद्रा, पद्मिनी मल्होत्रा, जितेंद्र सिंह बटोहिया, इसरत हबीब, दीपक, डॉ जेएस, सुखी, विनोद, गगन, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज छरबा रामबाबू विमल सहित कई लोग मौजूद रहे और रक्तदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed