रुड़की नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना परचम लहराया l

रुड़की : नगर निगम चुनाव परिणाम रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना हुई । मतगणना के बाद रविवार ही मेयर समेत पार्षद पदों के परिणाम घोषित हुए । मतगणना चार चरणों में हुए है । रुड़की नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय ने हरा दिया है यहाँ के बीजेपी विधयाक प्रदीप बत्रा भी मेयर चुनाव में अपना राजनैतिक वजूद नहीं बचा सके है
बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था।
देखिये किसको कितने मिले वोट
गौरव गोयल, निर्दलीय- 24617
मयंक गुप्ता, भाजपा- 17180
रिशु राणा, कांग्रेस- 15369
पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी(वार्ड के अनुसार)
1- अंजू देवी बसपा
2- राजेश्वरी कश्यप (भाजपा)
3- देवकी जोशी (निर्दलीय)
4- पूनम देवी (निर्दलीय)
5- दया शर्मा (भाजपा)
6- राखी शर्मा (भाजपा)
7- रविन्द्र खन्ना बेबी (निर्दलीय)
8- वीरेंद्र गुप्ता (निर्दलीय)
9- मयंक पाल (भाजपा)
10- प्रमोद पाल (निर्दलीय)
11- विवेक चौधरी (भाजपा)
12- सचिन चौधरी (निर्दलीय)
13- नवनीत शर्मा (निर्दलीय)
14- हेमा बिष्ट (भाजपा)
15- नीतू शर्मा (निर्दलीय)
16- अंकित चौधरी (निर्दलीय)
17- मीनाक्षी तोमर (भाजपा)
18- स्वाति चौधरी (भाजपा)
19- गीता चौधरी (निर्दलीय)
20- राजेश देवी (भाजपा)
21- विनीता रावत (निर्दलीय)
22- शिवानी कश्यप (भाजपा)
23-धीराज सिंह (निर्दलीय)
25-पंकज सतीजा (भाजपा)
26- राकेश गर्ग(भाजपा)
27- शक्ति राणा(निर्दलीय)
28 -अनूप राणा (भाजपा)
29- धीरज पाल (निर्दलीय)
31 -चंद्रप्रकाश बाटा(निर्दलीय)
32-आशीष (कांग्रेस)
33-संजीव राय टोनी(बीजेपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *