राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच (रजिo) उत्तराखंड द्वारा कार्यकारणी का विस्तार I

देहरादून : दिनांक 16 मार्च 2019 को राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच (रजिo) उत्तराखंड द्वारा प्रेस क्लब देहरादून में गोष्टी का आयोजन किया गया I

जिसमें देश की आबादी के 71 वर्षों बाद व संविधान के लागू होने के 69 बरसों बाद भी अस्पृश्यता का माहौल बना है, तथा दलित समाज को जहां होना था नहीं पहुंच पाया दलित व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार हो रहे है, शिकायतों का निवारण नहीं हो पा रहा है शिक्षा रोजगार व आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में दलितों अल्पसंख्यकों का प्रतिशत घटता जा रहा है l
भारतीय संविधान ने जिन्हें आरक्षण का लाभ दिया उन्हें लाभ नहीं मिला, इस मंच के कार्यकर्ताओं को बढ़ बढ़ कर दलित उत्पीड़न के विरुद्ध संगठित होकर संघर्ष करना है l

श्री पी एस कृष्णन पूर्व सचिव भारत सरकार व इस मंच के मुख्य संरक्षक द्वारा अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु केंद्र सरकार को एस.सी.पी / टी.एस पी बिल बनाकर प्रयास है कि बिल को कानूनी रूप दिया जाए, केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद बिल को संसद के शीतकालीन बजट वर्ष में कानूनी रूप देने हेतु नहीं लाया गया आशा है कि आम जनप्रतिनिधि समाज को जागरूक करेंगे कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस बिल की ओर आकर्षित करें I

विभिन्न समस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच उत्तराखंड राज्य इकाई का गठन करते हुए लोगों को दायित्व दिए गए …..

राव नसीम अहमद चेयरमैन, दर्शन लाल वाइस चेयरमैन, रमेश चंद्रा वाइस चेयरमैन, आर ए सिद्दीकी वाइस चेयरमैन, सुनील कुमार वाइस चेयरमैन, विनोद कुमार देशमुख वाइस चेयरमैन, रूपेश कुमार नठाला वाइस चेयरमैन, जयपाल तंवर वाइस चेयरमैन, मोहम्मद अकरम वाइस चेयरमैन, रवि कुमार महासचिव, श्रीमती उमा सिसोदिया मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता, डीसी वर्मा कोषाध्यक्ष मोहम्मद, आबिद एडवोकेट कानूनी सलाहकार, नवीन पिरशाली, डॉ अजय पाल सचिव, पदम सिंह सचिव, श्याम लाल नाथ सचिव, विजय कुमार वर्मा सचिव केसर सिंह, सचिव पीके बासुरवाल सचिव, बिलियन एस सिंह संयुक्त सचिव, महेश चंद्र संयुक्त सचिव, अमरप्रीत सिंह संयुक्त सचिव, प्रीतम सिंह संयुक्त सचिव, हाफिज अकरम कुरैशी संयुक्त सचिव, अश्वनी कुमार उपसचिव राकेश कुमार राजोरिया उपसचिव, नवीन मरिया उपसचिव, शेर सिंह चटवाल उपसचिव ,महक सिंह सैनी एडवोकेट कानूनी सलाहकार, नत्थू सिंह उपसचिव आशु अंसारी उपसचिव आदि लोगों को दायित्व दिए गए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed