राज्य में प्रवेश करने पर अपने खर्चे से कराना होगा कोरोना टेस्ट : मुख्य सचिव I

देहरादून : मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य की सीमा के चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले लोगों को आईसीएमआर अधिकृत लैब से आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी जांच के बाद ही प्रवेश दें। इसमें यह निर्देशित किया गया कि जिस व्यक्ति ने स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आईसीएमआर से प्रमाणित लैब की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 96 घंटे के अंतराल की डाली होगी, उन लोगों ओर श्रद्धालुओं को उत्तराखंड आने में कोई समस्या नहीं होगी।<हालांकि, अगर कोई व्यक्ति रिपोर्ट के बिना उत्तराखंड के बॉर्डर पर आता है तो वह अपना कोरोना टेस्ट मौके पर ही करवा सकता है। इस टेस्ट का खर्चा व्यक्ति स्वयं अपनी जेब से देगा, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है। वहीं, पॉजिटिव आने पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आगे की प्रक्रिया की जाएगी l बार्डर चेक पोस्टों पर प्राइवेट लैब से जांच कराने पर 2400 और सरकारी से जांच कराने पर प्रति व्यक्ति 2000 रुपये लिए जाएंगे। हालांकि ट्रूनेट, सीबीएनएएटी जांच के रेट अभी तय नहीं किए गए हैं। तो वहीं, यदि आपके पास उत्तराखंड की आईडी है और किसी काम से देहरादून से वाया बिजनौर कुमाऊं आना जाना कर रहे हैं तो अपने पास आईडी जरूर रखें। आईडी होने पर आपको कोरोना जांच का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *