राज्य में तीसरा विकल्प बनेगी उत्तराखंड जनता पार्टी : डॉ विकास चंद्र चौहान।
देहरादून : नगर निगम टाउनहॉल देहरादून में उत्तराखंड जनता पार्टी का उद्घाटन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष वीसी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, डॉ चौहान के अनुसार उत्तराखंड जनता पार्टी का उदय उत्तराखंड राज्य के प्रति अन्य सत्तारूढ राजनीतिक दलों की राजनीति में लापरवाही तथा उदाशिंता मुख्य कारण रहा है।
मंच का संचालन करते हुए पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनेगी तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी उत्तराखंड जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी और निष्ठा के साथ ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगा है।
वीसी चौहान ने बताया उत्तराखंड जनता पार्टी प्रत्येक उत्तराखंडी के सपने को सच कर दिखाएगी, उत्तराखंड में बेरोजगारी व उत्तराखंड में पलायन की सर्वाधिक समस्या है, उत्तराखंड की बदहाल चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का पूर्ण प्रयास रहेगा, उत्तराखंड जनता पार्टी को मिल रहे सहयोग के लिए उन्होंने प्रत्येक उत्तराखंडी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश, विकास राजपूत, मोहित कुमार, अनूप सिंह राणा, हरिशंकर, सैयद जान, अहमद खान, रईस फिगार, आशीष राणा, मुकेश पांडे, रवि शरण श्रीवास्तव, सुनील रावत, राम प्रसाद, राज सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित थे।