यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों एवं दुकानदारों व लोकल ट्रांसपोर्टरों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया l
देहरादून : आज दिनांक 05/03/2019 को चौकी बाजार विकास नगर में बाजार क्षेत्र के समस्त व्यापारियों/ बस /टेम्पो/ऑटो/टैक्सी/आदि यूनियन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर बाजार विकासनगर में आए दिन यातायात को लेकर लगने वाले जाम की समस्या से किस प्रकार आम आदमी को निजात दिलाया जा सके, के संबंध में एक विचार/परामर्श गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्टी में व्यापार मंडल अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि से बातचीत की गई । जिसमें उनकी शिकायत व सुझाव लेते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
जिसमें विकासनगर यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों एवं दुकानदारों से बाजार यातायात दुरुस्त करने के लिए खरीददारी हेतु आये लोग के पैदल मार्ग के लिए फुटपाथ खाली किये जाने एव सड़क पर चलने हेतु वाहनों के लिए टेम्पो/टैक्सी,बस आदि यूनियनों के पदाधिकारियों को जाम से निजात दिलाए जाने में सहयोग प्राप्त कर आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा भावना उत्पन्न करने की बात सभी के समुख रखी गयी। जिस में व्यापारियों एवं विभिन्न बसी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उक्त कार्यों में अपना सहयोग दिए जाने तथा शीघ्र साथ मिलकर बाजार यातायात व्यवस्था कार्य योजना को कार्य करने की बात कही गई।
उक्त बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री नरोत्तम बिष्ट,चौकी प्रभारी बाजार श्री दीपक मैथानी, श्रीमती शांति जवांठा (नगर पालिका अध्यक्ष विकासनगर), श्री अमरजीत सिंह (व्यापार मंडल अध्यक्ष), श्री नीरज अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका विकासनगर), श्रीमती तारा देवी (ब्लॉक अध्यक्ष विकासनगर), श्री हरफूल महावर ( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), श्री संदीप महावर,श्री सुशील अग्रवाल,श्री मुनीर अहमद आदि सहित टैक्सी/ टेंपो/ बस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।