यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध आधुनिक उपकरणों की सहायता से दून पुलिस करेगी चालान l

देहरादून : आज दिनाँक: 24/08/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में यातायात व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु शहर के प्रमुख तिराहों/चैराहों, चैक पोस्टों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों से जनपद देहरादून में पुलिस द्वारा अधिष्ठापित सी0सी0टी0वी0 कैमरों, *स्पीड राडार* , *R.L.V.D* . (Red light violation detection), *A.N.P.R* . (automatical number plate recognition ) कैमरो का विवरण व उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी ली गयी। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का मौके पर चालान करने के साथ उक्त तकनीकी कैमरों का भी इस्तेमाल ऐसे लोगो के विरुद्ध करे। रात्रि के समय अधिकतर लोग नशे की हालत में तेज गति से वाहन चलाते हैं तथा पुलिस द्वारा चेकिंग हेतु लगाये गये बैरियर से टकरा कर स्वयं तथा पुलिसकर्मियों को चोटिल कर देते हैं, ऐसे वाहनों को आधुनिक तकनीकी कैमरों की सहायता से चिन्हित किया जाये तथा चिन्हित वाहन के डाटा से वाहन चालक का एड्रेस व फोन नंबर लेकर एस0एम0एस0 के माध्यम से ऐसे व्यक्ति को अलर्ट किया जाएगा तथा संबंधित लोकल थाने के माध्यम से नोटिस भेजकर 1 माह के अंदर चालान भुकतान के निर्देश दिए जाएंगे, यदि उक्त अवधि में व्यक्ति द्वारा चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो चालान को संबंधित न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा। उक्त उपकरणों के बेहतर इस्तेमाल के लिए महोदय द्वारा उपस्थिति अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर उपकरणों के इस्तेमाल करने तथा डेटा बेस तैयार करते हुए उक्त उपकरणों के माध्यम से किए गए चालानों का विवरण संकलित करते हुए यातायात व्यवस्था पर इसके परिणाम देखने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद् तकनीकी उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ सके तथा पुलिस पर किसी प्रकार के पक्षपात का आरोप न लगे। उक्त गोष्ठि के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा यातायात पुलिस व दूरसंचार के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed