देहरादून। अमूल द्वारा यतिस्केट्स के सहयोग से साइकिल रैली 12.5 किमी का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे डॉ कुरियन्स जन्म शताब्दी समारोह के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ओरिएंट पिक्चर हॉल, एस्ले हॉल से मसूरी डायवर्जन, राजपुर तक किया गया है। सड़क। जिसमें प्रशासन की एसओपी के अनुसार केवल 50 सुसज्जित साइकिल चालक ही भाग ले सकते हैं। प्रवेश निरूशुल्क है। पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन करें http://www.yatiskates.com/cycle-rally/ केवल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर। हर प्रतिभागी को टी.शर्ट, सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट मिलेगा।