मौसम विभाग का अनुमान रविवार से शुरू हो जाएगा बारिश का सिलसिला l
उत्तराखंड में रविवार से अगले एक हफ्ते तक बारिश होने के आसार हैं।इस दौरान 16 से 19 तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, उसके अगले तीन दिन बारिश में कमी आ सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदान और पहाड़ के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज रफ्तार आंधी चलने का भी अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 19 के बाद बारिश में कमी हो सकती है। 21 जून तक बारिश काफी कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्री मानसून बारिश है। प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में पहुंचने के आसार हैं, उससे पहले प्री मानसून बारिश होगी। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तेज गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है। विभागीय बुलेटिन के अनुसार अगले 2-3 दिन प्रदेश में अधिकतम सामान्य तापमान दो से चार डिग्री तक अधिक रह सकता है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उसम झेलनी पड़ेगी। बारिश शुरू होने के बाद अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है।_