मोबाइल फोनो के साथ दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार l

देहरादून : श्री भीम सिंह पुत्र दिलभदर निवासी ग्राम बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून ने एक किता लिखित तहरीर दी कि दिनांक 23.02.19 को UK16-2601 बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसकी बेटी का मोबाइल फोन OPPO IMEI no 867763035132674; 867763035132666 छीनकर भाग गए है जिसके आधार पर थाना विकासनगर पर मु.अ.सं. 55/2019 धारा 392 भादवि बनाम बाइक संख्या UK16-2601 सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. दिनेश कुमार के सुपुर्द की गयी।
घटना के सफल निस्तारण हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी द्वारा कोतवाली स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर नाकाबंदी/घेराबंदी करते हुए सी.सी.टी.वी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त गणो की सुरागरसी पतारसी की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये अल्प समय में अभियोग का सफल निस्तारण कर आज दिनांक 23.02.19 को ही कालसी रोड डाकपत्थर से अभियुक्त 1- शाहबाज पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला चौड़ वाली गली नंबर 25 थाना मण्डी जिला सहारनपुर उ.प्र‌‌. 2- सरफराज पुत्र मौहम्मद इनाम निवासी मुस्लिम बस्ति पुलिस चौकी के पीछे विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून के कब्जे से लूटा गया मोबाइल OPPO व एक अन्य मोबाइल SAMSUNG मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK16-2601पल्सर बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों को दिनांक 24.02.19 को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्तगणों ने दौरानी पूछताछ बताया कि *यह सैमसंग का मोबाइल हमने अभी डाकपत्थर बस अड्डा से एक लड़के से छीना है* इस संबंध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यहां सैमसंग का मोबाइल मोहित पुत्र विनोद थापा निवासी बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून का है
*नाम पता अभियुक्त गणः-*
1- शाहबाज पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला चौड़ी वाली गली नंबर 25 थाना मण्डी जिला सहारनपुर उ.प्र‌‌. उम्र-19 वर्ष
2- सरफराज पुत्र मौहम्मद इनाम निवासी मुस्लिम बस्ति पुलिस चौकी के पीछे विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र-24 वर्ष

*बरामदगीः-*
1- एक मोबाइल OPPO
2- एक मोबाइल SAMSUNG
3- UK16-2601पल्सर

*आपराधिक इतिहासः*
अभियुक्तत गणो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीमः*
1- उ.नि. दिनेश कुमार
2- उ.नि. रतन सिंह
4- कानि. त्रेपन सिंह
5- कानि. आशीष राठी

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed