मुख्यमंत्री द्वारा 25 अक्टूबर को जसपुर में रोजगार मेले का उद्घाटन होगा
मुख्यमंत्री द्वारा 25 अक्टूबर को जसपुर में रोजगार मेले का उद्घाटन होगा
रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर में बीएसवी इंटर कॉलेज में 25 अक्टूबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी शामिल होंगे। शनिवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला एवं जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने प्रेस वार्ता में बताया कि 25 अक्टूबर की प्रात: 10 बजे बीएसवी इंटर कॉलेज प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टाटा स्टील प्रोडक्ट, अशोका लीलैंड, बजाज ऑटो लिमिटेड, वोल्टाज, ब्रिटानिया, नेस्ले आदि 65 कंपनियों के अधिकारियों ने मेले में प्रतिभाग करने की सहमति प्रदान की है।
1434 पदों पर होगी नियुक्ति
कंपनियों के अधिकारियों ने टेक्नीशियन, प्रोडक्शन अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, हेल्पर, ऑपरेटर, केमिस्ट, टेक्नीशियन, क्वालिटी इंजीनियर, अकाउंट अधिकारी, स्टोर कीपर आदि के 1434 रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय को दी है। रिक्तियों के पद बढऩे की संभावना है। हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, बीटेक, बी फार्मा आदि प्रशिक्षित तथा अप्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी एनसीएस पोर्टल पर गूगल लिंक पर मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रात: 10 बजे से ही रोजगार मेले में पंजीयन सेंटर खोले जाएंगे।
कोराना ने रोक दिया था मेला
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने बताया कि 19 फरवरी 2021 को उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से रोजगार मेला लगाए जाने के लिए निवेदन किया था। उस समय कोराना काल के कारण मेला नहीं लग सका। 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय रक्षा राच्यमंत्री अजय भट्ट ने रोजगार मेले का उद्घाटन, सुभाष चौक पर स्थित राष्ट्रीय ध्वज, जीजीआइसी के निकट रक्षा सेवाओं निवृत फाइटर प्लेन मिग-21 की डमी का उद्घाटन करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर जिला सेवा नियोजन अधिकारी उधम ङ्क्षसह नगर आरके पंत, जिला सेवायोजन अधिकारी बागेश्वर शंकर बोरा, सेवा नियोजन अधिकारी खजान पाठक, मुकेश पाठक आदि उपस्थित रहे।