मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर्रावाला में 300 बैड के अस्पताल का शिलान्यास किया l

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हर्रावाला में महिला जच्चा-बच्चा और कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है। जिससे स्वास्थ के क्षेत्र में यहां की जनता को विशेष लाभ मिलेगा। कहा कि उनकी सरकार ने जीरो टालरेंस की न नीति अपनाकर भ्रष्टाचार रोकने को महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्वास्थ, चिकित्सा, शिक्षा समेत कई बिंदूओं को शामिल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 300 बैड के अस्पताल के साथ ही लगभग 540 करोड़ की अन्य विकास योजनाओं को शिलान्यास भी किया। हर्रावाला में बनने वाले अस्पताल का नाम शंकुतलारानी सरदारीलाल ओबरॉय रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया में सबसे बेहतर सेना है। जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। खासकर उत्तराखंड के जांबाज सैनिक हर मोर्चे पर दुश्मनों को करारा जवाब दे रहे हैं। उत्तराखंड की सरहदें काफी संवेदनशील हैं। इसलिए पुलिस, प्रशासन व अद्धसैनिक बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महराज, टिहरी सांसद महारानी राज लक्ष्मी शाह, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक उमेश शर्मा, गणेश जोशी, अशोक राज पंवार, दिनेश सजवाण, पुष्पा बडथ्वाल, अभिषेक मोर्य, राजपाल आदि उपस्थित l
डोईवाला। डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को उच्चीकरण के नाम पर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट को दिए जाने से भाजपा और सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। डोईवाला से चुनाव जीतते ही मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के सरकारी अस्पताल को निजी हाथों में सौंप दिया था। तब खुद मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि डोईवाला के इस सरकारी अस्पताल को सुपर स्पेशलिष्ट अस्पताल बनाया जाएगा। लेकिन हुआ इसके उल्टा। जो सुविधाएं पहले मरीजों को मिल रही थी। अब वो भी डोईवाला में नहीं मिल रही हैं। ऐसे में हर्रावाला में 300 बैड के अस्पताल का शिलान्यास किसी के गले नहीं उतर रहा है।
डोईवाला। भाजपा महामंत्री प्रेम पुण्डीर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2 मार्च के दिन सुबह 10:30 पर रानीपोखरी के भट्टनगर में राष्ट्रीय लॉ विवि का शिलान्यास करेंगे। जिसमें काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *