मानवाधिकार और आर टी आई एसोसिएशन ने गाँधी पार्क गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया I

देहरादून : भारत में 2004 के बाद से अर्धसैनिक बलों यथा CRPF, SSB, CISF, BSF आदि में शामिल हुए जवानों को पेंशन नहीं दी जाती है, इसी प्रकार से इन जवानों को शहादत होने पर आधिकारिक रूप से शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाता.
अर्धसैनिक बलों के जवानों को कई ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती जो सेना के जवानों को मिलती हैं, जबकि आतंकवाद और नक्सली विरोधी अभियानों में और सीमा की रक्षा में अर्धसैनिक बलों का योगदान किसी से कम नहीं और किसी से छीपा भी नहीं है l
एसोसिएशन के पदाधिकारीगणो ने आज गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर एक बैनर देहरादून वासियों से साइन कराया और प्रधानमंत्री को भेजा, जिसमें अर्धसैनिक बलों को पेंशन सहित वह सभी सुविधाएं देने की मांग की गई जो सेना के जवानों को दी जाती हैं. इस अभियान में दूनवासियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और इस मांग का समर्थन किया.
इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग, देहरादून जिलाध्यक्ष दीपक राही, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत,उपाध्यक्ष आशीष रतूड़ी, रायपुर विधानसभा अध्यक्ष अंकेश गौतम, विकास नगर विधानसभा अध्यक्ष सुशील कुक्की, अनीता वर्मा, बबिता चौहान,प्रीती, जुनैद, राजीव, विष्णु, विजय, विनोद जैन, वाई बी शर्मा सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *