मनीषा वाल्मीकि के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग।

हाथरस : आज दिनांक 28 सितम्बर दिन सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस महानगर संगठन देहरादून द्वारा यूपी हाथरस मे वाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ गांव के युवकों द्वारा गैगरेप कर उसकी जीभ काट दी जिससे की वो लोगो को घटना की जानकारी ना दे पाये इतना ही नही दरिंदों ने उसकी गर्दन ओर रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी जिससे उसकी हालात गम्भीर है जिसको लेकर आज जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक मांगपत्र सौपा गया ।

महानगर संयोजक वीर अमन उज्जैनवाल लडडू ने सरकार से कहा की सरकार पीड़ित बहन मनीषा वाल्मीकि का दिल्ली स्थित बेहतर अस्पताल मे बेहतर उपचार कराये परिवार को आर्थिक मदद करे वही दोषियों को पुलिस प्रशासन बचाने की कोशिश कर रहा है ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाये ताकी दूबरा इस तरह का कृत्य ना हो सके।

बड़े शर्म की बात है की बहन मनीषा वाल्मीकि को न्याय देने और बेहतर उपचार देने की वजह यूपी सरकार आंख बंद करे बैठी है अभी तक सरकार के एक भी नुमाईंदे ने पीड़ित का हाल नही जाना जिससे ये प्रतीत होता है की सरकार अनुसूचित जाति समाज को न्याय नही देना चाहती है जो शर्मनाक है ।

अगर जल्द ही दोषियों को सजा नही दी गयी और बहन मनीषा वाल्मीकि को बेहतर अस्पताल में उपचार नही दिया गया तो संगठन सड़कों पर उतर प्रदर्शन करेगा वही हाथरस कूच भी करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

इस दौरान उपस्थित मांगपत्र प्रेषित करने वालो में मोहन कुमार काला सामजिक कार्यकर्ता, उमेश कुमार, दिनेश कुमार वाल्मीकि, अनिल बांगडी, अमर सिंह, नितीन चंचल, शुभम सौदे, सौरभ ढिगिया, आंशू, अमित कुमार महानगर सहसंयोजक, किशन कुमार, अश्वनी कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed