मंसूरी रोड पर सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत l
देहरादून : आज दिनाँक 23-12-2019 को समय 11:46 पर थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन देहरादून मसूरी मार्ग पर कोल्हुखेत चौकी से मसूरी की तरफ गलोगी पावर स्टेशन के पास वाहन सड़क से नीचे गिर गया, इस सूचना पर SSI बी0एल0भारती मय पुलिस बल के घटना स्थल पर रवाना हुए तथा घटना की सूचना से फायर सर्विस मसूरी व आपदा कंट्रोल को राहत एवं बचाव कार्य हेतु सूचित किया गया।
मौके पर जनता के काफी लोग भी मौजूद थे, वाहन सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई व जंगल में गिरा हुआ था, मौके पर टैक्सी वाहन बुलेरो संख्या : यू0के0-07-टीबी-5264 पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था तथा 02 शव अलग अलग बिखरे पड़े थे, थाना पुलिस द्वारा जनता की मदद से दोनो शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से सड़क तक लाया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा दोनो मृतकों की पहचान क्रमशः 01: सूरज पुत्र गोपाल सिंह, निवासी घड़ियाला थाना कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल आयु लगभग 27 वर्ष तथा 02: नरेश पुत्र सूरत सिंह निवासी थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वाल आयु लगभग 30 वर्ष के रूप में की गई, तत्पश्चात शवों को सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी मसूरी में भेजकर शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, बाद पोस्टमार्टम शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया l
दौराने राहत एवं बचाव कार्य में INS. मसूरी व क्षेत्राधिकारी मसूरी मौके पर ही मौजूद रहे, मौके पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त सड़क दुर्घटना सुबह लगभग 07.30 व 08.00 बजे के लगभग हुई है, लेकिन पुलिस को देरी से सूचना प्राप्त होने के कारण तत्काल राहत एवं बचाव कार्य नही हो सका, सड़क दुर्घटना किन कारणों से हुई इस सम्बंध में जांच की जा रही है।