समारोह के दौरान यशवंत राव अंबेडकर ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया l
देहरादून : मैमोरियल अवार्ड 2019 का समारोह प्रेरणा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा विकासनगर विकासखंड के बोक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज शीशम बाड़ा देहरादून में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के पौत्र भीमराव यशवंतराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का निवारण करने का माध्यम है और इसी से सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचा जा सकता है l
विशिष्ट अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई के पूर्व सहायक प्रबंधक जगदीश गवई ने कहा कि भारत के सभी बैंकों का जो विद्यार्थी यहां तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें इस ओर प्रेरित किया इससे पूर्व ट्रस्ट के चेयरमैन प्रधानाचार्य बीएस राणा व राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबाबू विमल ने मुख्य अतिथि बाबासाहेब के पुत्र का बुके भेंटकर साल उड़ाकर उनका स्वागत किया विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का भी बुके भेंट कर स्वागत किया छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए अतिथि राकेश मोहन भारतीय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने वी ट्रस्ट के प्रयास की सराहना की और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में रशमी, सिमरन, नाजिया, आराधना, कुलदीप कुमार, रमन कुमार, नीतू दास, तनिष्का कोठारी, एकता, अंकिता, आदि शामिल रहे l उपस्थित में अभिभावक व शिक्षक शामिल रहे महेश कुमार ओझा, जयपाल सिंह, जितेंद्र सिंह बटोहिया, आदि लोग मौजूद रहे l