भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी कहा पायलट को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए l

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बिगड़ हालातों में फिलहाल पूरे देश लापता भारतीय पायलट के सकुशल स्वदेश वापिस लौट आने की दुआ कर रहा है। जिसे पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में लेने का दावा किया है। वहीं भारत ने भी पकिस्तान को नसीहत दी है की उसके पायलट को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाया जाए। साथ ही भारत ने पकिस्तान को लापता पायलट को सुरक्षित वापस करने को कहा है। उधर भारत ने पाकिस्तान द्वारा इंडियन एयरफोर्स के घायल जवान की तस्वीर जारी करने पर हुए इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ और जेनेवा संधि के मानदंडों के उल्लंघन करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उधर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो भारत के 2 जेट विमान गिराने का दावा किया है। पहले पाकिस्तानी फौज भारत के २ पायलटों को हिरासत में लेने का दावा किया था। लेकिन शाम होते होते स्थिति साफ़ हो गयी की उनकी हिरासत में केवल एक भारतीय पायलट है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार दोपहर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति साफ करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान पर कार्रवाई करते हुए उनके एक विमान को मार गिराया गया। इसमें भारत का एक मिग भी क्रैश हो गया और पायलट लापता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *