भाजपा विधायक को अनुशासनहीनता मामले में पार्टी ने थमाया नोटिस ।

हरिद्वार : झबरेड़ा विधानसभा सीट से अपने विधायक देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र और अशोभनीय व्यवहार का आरोप है, विधायक को 15 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है, अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहते आए विधायक देशराज कर्णवाल पर अब आखिरकार भाजपा नेतृत्व ने नजरें टेढ़ी कर ली है, खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ विवाद में कर्णवाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे थे। उहालांकि, चैंपियन को भाजपा अनुशासनहीनता के आरोप में पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। अब विधायक कर्णवाल के खिलाफ पार्टीजनों की ओर से की गई शिकायतों ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को असहज कर दिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन के मुताबिक झबरेड़ा से पार्टी विधायक देशराज कर्णवाल की पिछले कुछ महीनों से पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र व अशोभनीय व्यवहार और पार्टी से हटकर संगठन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने गंभीरता से लिया।
इसके बाद ही प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी संविधान के अंतर्गत विधायक पर कार्यवाही करने के लिए प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार को आदेश दिए। इस पर मंगलवार को देशराज कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। डॉ. भसीन ने बताया कि विधायक कर्णवाल के कृत्य को अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed