भाजपा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ, सपा का देशव्यापी प्रदर्शन, भेजा ज्ञापन।

देहरादून : समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेस में पंचायत चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की गुंडागर्दी और उत्तराखंड में असहथिर सरकार और बढ़ती महँगाई को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय से कूचकर जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सत्यंरायण सचान ने सिटी मैजिस्ट्रेट देहरादून कुसुम चौहान को ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात चुनाव परिणामों में समाजवादी पार्टी के सर्वाधिक जिलापंचायत सदस्य विजयी हुए थे जब जिला पंचयात अध्यक्ष का और छेत्र पंचयात अध्यक्ष का नामांकन एवं मतदान हुआ उसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं का अपहरण मारपीट एवं गोलीबारी के माध्यम से चुनाव को पूर्ण रूप से तहस नहस कर लोकतांत्रिक व मतदाताओं को तार तार ही नहीं किया अपितु संविधान को चुनौती दी जो बहुत ही निंदनीय है।

समाजवादी पार्टी माँग करती है कि उत्तर प्रदेश को सरकार को बर्खास्त करें,  उत्तराखंड में जब-जब भाजपा सत्ता में आयी है तब एक ही कार्यकाल में तीन तीन मुख्यमंत्री बदले हैं कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है यहाँ तक कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बाज़ार से ऋण लेना पड़ता है, सरकार की अक्रमण्यता के चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ ICU में हैं कोरोना की दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों ने दवा ऑक्सिजन एवं अस्पताल ना मिल पाने के कारण जान गवा दी पेट्रोल डीज़ल गैस सिलेंडर और खाद्य सामाग्री के दाम आसमान छूने लगी है।

समाजवादी पार्टी का यह मानना है कि हिमालय का दिव्य भाल यदि जनसुन्यता की तरफ़ जाता है तो ये है राष्ट्रीय चिंता का विषय है प्रदेश में सत्ता विपक्षएवं ब्यूरोक्रेट की अघोषित गठबंधन से ही प्रदेश को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया गया है हरिद्वार में कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ समाजवादी पार्टी सी बाई आइ से जाँच की माँग करती है और राष्ट्रपति से माँग करती है कि उत्तराखंड सरकार को कड़ा संदेश देने की कृपा करे।

इस दौरान डॉ राकेश पाठक, सुभाष पवार, राजेंद्र चौधरी, हुसैन अली, अतुल शर्मा, मोहम्मद नासिर मंसूरी, गुलफाम अली, आरिफ वारसी, राशिद अहमद, अनुराग कुकरेती,  सनी चौहान,  शन्नो मलिक सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *