बुमराह को बोलिंग करने से बेहतर है कोहली को बोलिंग कर लूं: पैरी

नई दिल्ली । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया थमी हुई है। कोई खेल गतिविधि भी नहीं हो रही। इस वक्त में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के करीब आ रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पैरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए इंटरव्यू दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में पैरी एक जाना-माना नाम हैं। अपने उम्दा खेल के दम पर उन्होंने काफी पहचान बनाई है।
हाल ही में भारत के टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने उनके और शिखर धवन के साथ डिनर जाने की बात भी कही थी जिस पर पैरी ने मजाक में कहा था कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है अगर बिल विजय भरें तो। इस लाइव चैट के दौरान पैरी ने कई और भी मजेदार सवालों के जवाब दिए।
पैरी से जब पूछा गया कि क्या वह जसप्रीत बुमराह का सामना करना पसंद करेंगी या फिर विराट कोहली को गेंदबाजी करना। इस सवाल पर वो थोड़ी देर के लिए चुप हुईं और फिर कहा कि वह बुमराह की घातक गेंदबाजी का सामना करने की बजाए विराट कोहली को बोलिंग करना ज्यादा पसंद करेंगी।
हाल ही में पैरी ने बुशफायर चैरिटी मैच से पहले सचिन तेंडुलकर को पारी के ब्रेक में गेंदबाजी भी की थी। पैरी ने सचिन को इस चैरिटी मैच से पहले चैलेंज दिया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग पर काबू पाने और राहत कार्यों के लिए जरूरी फंड इक_ा करने के मकसद से खेला गया था।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *