बीजेपी में शामिल होंगे जितिन प्रसाद, पीयूष गोयल के साथ पहुंचे अमित शाह के घर।
भारतीय जनता पार्टी में जितिन प्रसाद आज शामिल हो सकते हैं। जितिन प्रसाद यूपी की राजनीति में बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं । पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रभारी थे और बीते साल ही जितिन प्रसाद ने अपनी अगुवाई में एक ब्राह्मण चेतना परिषद नाम से संगठन स्थापित किया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव और इसे और ज्यादा सजीव बनाने के लिए पत्र लिखा था। यूपी में इसको लेकर कुछ नेताओं ने विरोध भी किया था।
इससे पहले साल 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले भी प्रसाद के भाजपा में जाने की अफवाह उड़ी थी हालांकि उन्होंने ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया था । मनमोहन सरकार में मंत्री रहे प्रसाद ने साल 2001 में कांग्रेस जॉइन की थी और पहली बार साल 2004 में संसद पहुंचे थे।