बाल्मीकि जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के दौरान रूट रहेंगे डाइवर्ट l
देहरादून : राजेश कुमार, अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व धीरज भारती, सचिव अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा कार्यालय नगर निगम द्वारा भगवान बाल्किमी जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो दिनांक 12/10/19 को समय 14:30 बजे से प्रारम्भ होकर समय 17:30 बजे समाप्त होगी।
शोभायात्रा हेतु रुट –
शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से आरम्भ होकर – तहसील चौक – दर्शनलाल चौक – पल्टन बाजार धामावाला – आढ़त बाजार – सहारनपुर चौक – झंडा बाजार – सब्जी मंडी – मोती बाजार से सरनीमल बाजार – तहसील चौक से नगर निगम प्रांगण में समाप्त होगी।
2- साकेत बाल्मिकी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय बाल्मिकी समाज विकास परिषद उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा भगवान बाल्किमी जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो दिनांक 12/10/19 को समय 17:30 बजे से प्रारम्भ होकर समय 20:30 बजे समाप्त होगी।
शोभायात्रा हेतु रुट – शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से आरम्भ होकर सहारनपुर चौक – झण्डा बाजार – मोती बाजार – डिस्पेन्सरी रोड – पंचायती मन्दिर – पल्टन बाजार – पीपल मंडी चौक – दर्शनी गेट – लक्खीबाग पुलिस चौकी कट – आढ़त बाजार – सहारनपुर चौक – शिवाजी धर्मशाला में समाप्त होगी ।
नोट- उपरोक्त शोभायात्रा के दृष्टिगत परिस्थिति अनुसार उक्त मार्गो पर यातायात को डायवर्ट/रोका जायेगा। अतः आम जनमानस से अपील है कि शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।