बसन्ती भूरिया ने जान पर खेल कर 140 पेटी देशी मदिरा सहित पिकअप वाहन किया जप्त l 

इंदौर/धार : कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त सरदारपुर मोहनखेडा के समीप राजगढ की ओर से आ रहे है, एक चार पहिया पिकअप वाहन MP 13 GA 4216 जिसको रोकने का प्रयास किया गया, परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन तेजी से भगाकर भागने का प्रयास किया।

जिसे सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया द्वारा ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें वाहन चालक द्वारा बसंती भूरिया के वाहन को टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया, जिससे भूरिया का वाहन पेड से टकराकर खेत मे जा गिरा फिर भी भूरिया द्वारा हिम्मत नही हारते हुए क्षतिग्रस्त वाहन से निकल कर पीछे से आ रहे उप निरीक्षक एकता सोनकर के वाहन से पिकअप वाहन का पीछा करते हुए, ओवरटेक कर रोका वाहन चालक मौके से भाग निकला।

जिसे पकडने का प्रयास किया गया, परंतु वाहन चालक मौके से फरार हो गया, विधिवत तलाशी लेने पर 140 पेटी इन्दौर ज़िले की देशी मदिरा प्लेन बरामद हुई, जिसे आबकारी अधिनियम 1915/2000 कि धारा 34 (1)(क) 34 (2) एंव 40 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वाहन एवं मदिरा का मूल्य ₹750000 हैं

कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर, आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेंघाया, आबकारी आरक्षक ईश्वर धीमान, हरिराम पाटीदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *