फ्लैग मार्च/एरिया डोमीनेशन द्वारा जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया।

देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे आगमी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन द्वारा जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान हेतु अभियान गतिमान है। जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात/ क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में श्री महेश जोशी प्रभारी कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में कोतवाली विकास नगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस/सी.आर.पी. द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें लाउड हेलर तथा वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान करने की अपील की गयी,, *एरिया डोमिनेशन* के अंतर्गत फ्लैगमार्च के दौरान वनरेबल पोलिंग सेंटर के एरिया में रजिस्टर न0 8 कि चेकिंग की गई,,,विगत 10 सालो में अपराध करने वाले अपराधियो का मौके पर सत्यापन किया ,,व हिस्ट्रीशीटर का भी सत्यापन किया गया,,,,, तथा,,फ्लैगमार्च के दौरान बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन,,व कार्यो की आसपास के लोगो से जानकारी ली गई,,, सार्वजनिक स्थानो पर एकत्रित हुये आम लोग को आदर्श आचार संहिता से सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा भयमुक्त मतदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवतगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र थाने में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया !!!

*फ्लैग मार्च रुटः*- धोबी घाट- एनफील्ड चौक- डाकपत्थर तिराहा – मुस्लिम बस्ती- पहाड़ी गली- गीता भवन- जीवन गढ़- लाइन जीवनगढ़ -डाकपत्थर नेहरू मार्केट

*पुलिस टीमः*
1- श्री भूपेंदर धोनी -पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर
2 – श्री महेश जोशी -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर 3 – श्री नरोत्तम सिंह बिष्ट- वरिष्ठ उपनिरीक्षक
4 श्री दीपक मेघानी -चौकी प्रभारी बाजार
5- श्री सतेंद्र भंडारी -चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
6- श्री भूषण काला -चौकी प्रभारी डाकपत्थर
7-श्री मुकेश कुमार -चौकी प्रभारी कुल हाल
8 -उप नि प्रमोद कुमार
9 – उप नि मनोज कुमार
10- उप. पंकज कुमार
11- समस्त कर्म गण कोतवाली विकास नगर
12 – एक कम्पनी सी.आर.पी.

रिपोर्टर : इकरार कुरैशी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *