देवभूमि पत्रकार यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ संवाद
मुख्य बिंदु:
- मीडिया की जिम्मेदारी आज भी अत्यंत आवश्यक: ऋतु खंडूड़ी भूषण
- मीडिया और पत्रकार के घालमेल को बताया घातक: सूचना आयुक्त योगेश भट्ट
- पत्रकार हित में यूनियनों को निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन: महानिदेशक सूचना
विधानसभा अध्यक्ष ने दी मीडिया को दिशा देने की सलाह
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि बदलते मीडिया परिदृश्य के बावजूद प्रिंट मीडिया की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता आज भी बनी हुई है। वे देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) के शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रही थीं। स्थानीय उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभों के साथ मीडिया भी अपनी जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज को सही दिशा देना है। प्रेस समाज का आईना है, अतः पत्रकारिता में जहां आलोचना आवश्यक है, वहीं सकारात्मक कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार की जिम्मेदारी है।
पत्रकार यूनियन की भूमिका पर बल
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विषम परिस्थितियों में पत्रकार हित में पत्रकार यूनियनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। इस अवसर पर उन्होंने देवभूमि पत्रकार यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश व जिला कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने पत्रकार और मीडिया के घालमेल पर जताई चिंता
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने मीडिया और पत्रकारिता के बीच बढ़ते घालमेल पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पत्रकार और मीडिया का कार्य भिन्न है, लेकिन आज इन दोनों के बीच की रेखा धुंधली होती जा रही है।
भट्ट ने कहा कि हर कोई पत्रकार बनता जा रहा है, जिससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं। उन्होंने पत्रकार संगठनों से अपील की कि वे विषम परिस्थितियों में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहें।
महानिदेशक सूचना ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी समस्याएं बेहिचक उनके सामने रख सकते हैं। उन्होंने समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों के विचार
राज्यमंत्री विनोद उनियाल, सरोजनी सेमवाल, अरुण शर्मा, डी डी मित्तल, पंडित विजेंद्र कुमार ममगई, डॉ. एम आर सकलानी, पंडित सुभाष चंद्र जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि संचालन प्रदेश महासचिव डॉ. वी. डी. शर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश व नगर के सैकड़ों सम्मानित पत्रकार, कवि, साहित्यकार व समाजसेवी मौजूद रहे।