प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा ने अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया l
देहरादून : प्रेस क्लब में अनुराग शर्मा जो भारत के एक प्रसिद्ध गायक है उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि लंदन में उनको कार्यक्रम के बाद ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया, जो उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है l
अनुराग शर्मा ने संगीत यात्रा 4 साल की उम्र में शुरू कि, इसके बाद उन्होंने महान उस्ताद जमील अहमद खान के सानिध्य में संगीत की शिक्षा ग्रहण की l सन 2000 में सारे गामा जीता, साल 2001 में सारेगामा मेगा फाइनल के विजेता रहे l
अनुराग शर्मा ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की और मुंबई में एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर कई बड़ी बड़ी कंपनियों में नेतृत्व पदों पर कार्य भी किए और अभी अनुराग जी यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम देहरादून में इंडस्ट्री फेलो के पद पर कार्यरत है और मैनेजमेंट की शिक्षा दे रहे है l
उनकी प्रतिभा की सराहना उस्ताद रजा अली खान, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, उस्ताद सुल्तान खान, मेहंदी हसन साहब, गुलाम अली, जगजीत सिंह, अनूप जलोटा, हरिहरन, सुरेश वाडकर, पंकज उदास, अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, सहित कई दिग्गजों ने की l
उन्होंने गजल के प्रसिद्ध नामों के साथ मंच भी साझा किया जैसे जगजीत सिंह, गुलाम अली, पंकज उदास, चंदन दास और घनश्याम वासवानी उन्होंने 2013 में एक गज़ल एल्बम नए मंज़र भी लांच किया l इनकी कई प्रस्तुतियां यूट्यूब पर भी उपलब्ध है l आपने हाल ही में एक बॉलीवुड फिल्म में भी ग़ज़ल गाई है l