प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दून दौरे पर, रूट इस प्रकार किया गया डायवर्ट l

देहरादून : यदि कल 5 अप्रैल को आप किसी काम से बाहर जा रहे है, तो रूट चार्ट को देखकर ही अपने घरों से निकले। ऐसा न करने पर आपको परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस बात को कहने के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दून दौरे पर होना है। पीएम के दौरे के चलते जनपद में पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून में 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है. रैली में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने भी दून में डेरा डाल दिया है. भारी सुरक्षा इंतज़ाम और भीड़ को देखते हुए पुलिस ने 5 तारीख के लिए रूट डायवर्ट प्लान तैयार कर दिया है। परेड ग्राउंड के चारों तरफ़ ज़ीरो ज़ोन रहेगा, जबकि सर्वे चौक, दर्शन लाल चौक, कांग्रेस भवन चौराहा और बुद्धा चौक से सभी रूट डायवर्ट रहेंगे। इस दौरान पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि किसी भी हालत में रैली में सम्मिलित होने वाली बसें/ट्रैक्टर सड़क पर पार्क नहीं होंगे।
5 तारीख का रूट डायवर्ट प्लान और पार्किंग व्यवस्था
– रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट और पार्किंग
रिस्पना, धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से आने वाली बसें गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में पार्क होंगी।
– थानों रोड से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट और पार्किंग
पुलिया नंबर 06, फव्वारा चौक, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से आने वाली बसें गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में पार्क होंगी।
– चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट और पार्किंग
बल्लुपुर चौक, किशननगर चौक, घण्टाघर, दर्शनलाल चौक से आने वाली बसें लैन्सडाऊन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग पॉएंट तिराहा, रेसकोर्स चौक, बन्नू चौक होती हुईं गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में पार्क होंगी।
– आशारोड़ी से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट और पार्किंग
आईएसबीटी, कारगी चौक, पुरानी बाइपास चौक, माता मन्दिर रोड, धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी, गुरुनानक चौक से आने वाली बसें गुरुद्वारे के पास खाली मैदान में पार्क होंगी।
– राजपुर रोड से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के लिए रूट और पार्किंग
राजपुर रोड, दिलाराम चौक, यूके लिप्टस चौक से आने वाली बसें सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राऊण्ड में पार्क होंगी।
पार्किंग प्लान
मंच के पीछे वीवीआईपी पार्किंग।
प्रेस के वाहनों के लिए डूंगा हाउस पार्किंग।
विधायकों के लिए परेड ग्राउण्ड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग।
अधिकारियों के लिए दून क्लब में पार्किंग की व्यवस्था होगी।
कार्यक्रम में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग निम्न स्थानों पर होगी
चौपहिया के लिए पार्किंग: रेंजर्स ग्राउण्ड पार्किंग, मंगला देवी स्कूल पार्किंग, पैवेलियन ग्राउण्ड में होगी।
बसों के लिए पार्किंग: बन्नू स्कूल, बन्नू गुरुद्वारा।
दुपहिया के लिए पार्किंगः निदेशक फॉरेस्ट, विश्वनाथ सेवा खाली मैदान, परेड ग्राउण्ड, पुरानी जेल पार्किंग।
विक्रमों के लिए रूट डायवर्ट प्लान
2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सारे विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।
3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रमों को तहसील चौक, दून चौक से, एमकेपी चौक की ओर भेजा जाएगा।
5/8 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम, रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
1 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे।
सिटी बसों के लिए रूट डायवर्ट प्लान…
– आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगीv
– राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएंगी।
– आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जाएगा और सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जाएगा।
परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां और रेडियो का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.
निम्न स्थानों, मार्गों पर आवश्यकतानुसार यातायात को रोका, डायवर्ट किया जा सकता है.
– दून स्कूल तिराहा व तेल भवन कट से कोई भी वाहन जीटीसी हैलीपैड की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– सर्किट हाउस चौकी से कोई भी वाहन न्यू कैन्ट हाउस और सीएसडी कैन्टीन तिराहे की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– विजय कॉलोनी पुल से कोई भी वाहन एनेक्सी तिराहे की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– सर्वे ऑफ इण्डिया हाथीबडकला गेट से कोई भी वाहन हाथीबड़कला बाज़ार/कालीदास तिराहे की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– कालीदास मार्ग से आने वाले वाहनों को कालीदास तिराहे पर पाएंट ड्यूटी से 50 मीटर पीछे रोका जाएगा।
– ग्रेट वैल्यू तिराहे की ओर आने वाले यातायात को दिलाराम चौक पर रोका जाएगा।
– यूके लिप्टिस, बैनी बाजार, डीएवी कट, सर्वे चौक पर आने वाले यदा-कदा वाहनों को ड्यूटीरत कर्मी 50 मीटर पहले ही बैरियर लगाकर रोकेंगे।
– सर्वे चौक, क्रॉस रोड, द्वारिका स्टोर, आराघर चौक, टी-जक्शन, धर्मपुर मण्डी, फव्वारा चौक, 6 नंबर पुलिया, डोभाल चौक, किद्दूवाला तिराहा, 4 नंबर चक्की, शिवमन्दिर तिराहा, महाराणा प्रताप चौक, सोड़ा सरोली गांव, थानो चौक, पुराना एयरपोर्ट तिराहा और सम्पर्क मार्गों/कटों में नियुक्त ड्यूटीरत कर्मी सम्पर्क मार्गों से मुख्य मार्ग में आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार बैरियर से 50 मीटर पहले रोकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed