प्रदेश में लगातार बर्फबारी से 30 से 40 गांव का रास्ता हुआ बंद l

उत्तरकाशी : जनपद में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण करीब 30 से 40 गांव देश दुनिया से अलग- थलग पड़ गए है, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे भी बर्फबारी के कारण बन्द हो गए है, तो साथ ही 8 सम्पर्क मार्ग भी बन्द पड़े हुए है, जिला मुख्यालय को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग भी मोरियाना टॉप में भारी बर्फबारी के चलते दो दिन से बन्द है।

करीब 40 गांव इस समय हिमयुग की चपेट में है, बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन और सभी सम्बंधित विभागों की टीमें अलर्ट पर है, राड़ी टॉप में एनएच विभाग की टीम हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है, साथ ही बीआरओ की मशीनरी भी गंगोत्री हाईवे की टीम भी गंगोत्री हाईवे को खोलने की मशक्कत कर रही है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मार्ग खोलने में बर्फबारी सबसे बड़ी समस्या बन रही है, जनपद में हो रही बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे गंगनानी में साथ ही यमुनोत्री हाईवे भी राड़ी टॉप और अन्य स्थानों पर बन्द पड़ा हुआ है, जनपद के सम्पर्क मार्गों में हर्षिल मुखबा सहित मोरी के पर्वत क्षेत्र के करीब 20 गांव को जोड़ने वाला नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग भी बन्द पड़ा हुआ है।

वहीं बड़कोट में हनुमानचट्टी खरसाली मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है, वहीं अगर टिहरी की बात की जाये तो टिहरी सहित धनोल्टी , मसूरी , सुरकण्डा और आस-पास के इलाकों में बर्फबारी जारी है जिससे जहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ  है वहीं ठण्ड से ठिठुरन एक बार फिर से बढ़ गई है ၊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed