पैरावैटनरी वैलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन I

देहरादून : उपरोक्त विषय पर लंबे समय से चली आ रही पैरा बेटों का मानदेय तथा पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पदों पर नियुक्ति (समायोजित) करने की मांग के संबंध में महोदय को अवगत कराना है कि पैरा वेट अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में विषम परिस्थितियो में किसान के द्वार पर जाकर कृतिम गर्भाधान नस्ल सुधार बधैयाकरन आकशिमिक समय में पशुओं का प्राथमिक उपचार तथा नस्ल सुधार कर दूध उत्पादक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है l
पशुपालन विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे टीकाकरण प्रेजनी टेस्टिंग पीसीपी एयर टेकिंग पशु गणना आदि कार्यों में भी पैरावेट सहयोग प्रदान करते आ रहे है तथा अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है किंतु पैरा बेटों को विभाग द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है l महोदय बढ़ते पैरावेट केंद्रों तथा घटते पशुपालन के कारणों वर्तमान समय में पैरावेट बहुत अधिक तंगी से गुजर रहे है इससे पहाड़ी क्षेत्र में पैरावेटओं की पलायन की स्थिति पैदा हो गई है अतः महोदय से निवेदन है कि आज इस धरने के माध्यम से आप से यह विनती की जा रही है कि आप पेरा बेटों पर हो रहे शोषण को देखते हुए हमारी मांगों को अतिशीघ्र पूरी करने की कृपा करें पैरावेट सदैव आजीवन आपके आभारी रहेंगे I

हमारी प्रमुख मांगें

1 पैरा बेटों को ओडिशा राज्य की भाति पशुधन सहायकों के पदों पर समायोजित किया जाए I
2 पैरावेट को तेलगाना राज्य की भांति प्रतिमाह मानदेय की सुविधा दी जाए I
3 पैरावेट केंद्रों पर को पशु चिकित्सालय से संबंधितकरण कर दिया जाए जिससे विभागीय कर्मचारी को लक्ष्य पूर्ति का दबाव ना रहे l
4 विभाग में वैक्सीनेटर ए.आई. टेक्ससियन व ड्रेसर के पद सृजित कर पैरा बेटों को कार्यभार दिया जाए I
5 प्रदेश में चल रहे अनधिकृत ए.आई. केंद्रों पर रोक लगा कर बाहरी राज्य के ए.आई. कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड में केंद्र खोलने में रोक लगाई जाए l
6 पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों के रिक्त पदों पर पैरा बेटों को समायोजित कर कार्यभार दिया जाए I
इस मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रदेश महासचिव सुदेश कुमार चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीसी पाठक , प्रदेश सचिव कुंदन सिंह बोहरा , प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी, मीडिया प्रभारी विकास चौधरी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद बेलवाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कैलाश उनियाल, मोहम्मद अनस, सुदेश पाल, अरविंद्र, पंकज गैरोला ,दर्शन सिंह, भगत कांबोज, सीताराम, मुकेश कुमार ,बलबीर सिंह, बृजपाल, आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed