पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक का हुआ निधन।
रायगढ़ : पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक का आज दुखद निधन हो गया है, उनका इलाज राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, शक्राजीत नायक का राजनीतिक सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है, ये पूर्व में बीजेपी के नेता रहे जिसके बाद कांग्रेस में अपनी पैड साबित करते रहे है, कहा जाता है नंद कुमार पटेल के बेहद करीबी लोगों में इनका नाम आता था, आपको बता दें कि जिले एक निजी में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था।
जहां डॉक्टरों की टीम ने उचित उपचार के लिए राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, वहीं बालाजी अस्पताल प्रबंधन ने पूर्व मंत्री के हार्ट अटैक से निधन की पुष्टि की है, चार दिन पहले उनका जन्म दिन मनाया गया था।
क्षेत्र के लोग उनके असमय निधन को एक राजनीतिक युग का अंत बता रहे है, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व कैलाश नायक इनके बेटे है, शक्राजीत नायक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है, साथ ही अपने नेता को सोशल मीडिया व कई माध्यमो से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है।