पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व प्रोफेशनल अध्यक्ष सहित कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल l

उत्तराखंड : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार पर पूरी ताक़त झोंक दी है, इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रदेश भर के कई नेताओं के संपर्क में है, जिनमे एक बड़ा नाम अमित जोशी का है।

आज कालाढूंगी रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम में प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी विधिवत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है, आपको बता दें कि अमित जोशी ने उत्तराखंड में प्रोफेशनल कांग्रेस की नींव रखी और एक बुद्धिजीवी / प्रोफेशनल वर्ग का बड़ा संगठन उत्तराखण्ड कांग्रेस के लिए तैयार किया था, वे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पीसीसी सदस्य भी रहे।

ऐसे में अमित जोशी के आप में शामिल होने से उत्तराखण्ड प्रदेश में खासकर कुमाऊं मंडल की राजनीति में बड़े फेर बदल और राजनैतिक उठा पटक के संकेत साफ नज़र आरहे है, पंतनगर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियर अमित जोशी बहुत सी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने के बाद पिछले 15 वर्षों से उत्तराखंड के हजारों युवकों को स्किल बेस्ड शिक्षा के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का काम करते आ रहे है, अमित जोशी एक युवा चेहरा है जिन्होंने गैर राजनीतिक एवं उच्च शिक्षित युवाओं के लिए राजनीति के माध्यम से देश सेवा हेतु प्रोफेशनल कॉंग्रेस प्रकोष्ठ की स्थापना करी थी जो कि आज भी राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का प्रमुख इकाई के रूप में काम कर रहा है ।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यह विश्वास जताया है कि अमित जोशी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कई राजनीतिक एवं प्रदेश के कई गैर राजनीतिक व्यक्तियों को शामिल कर मिशन 2022 को मजबूती मिलेगी।

आज के कार्यक्रम में आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े व अमित जोशी ने विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर एवं प्रदेश संगठन मंत्री डीएस कौटिल्य की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की अमित जोशी जी के साथ राजनीतिक विशेषज्ञ रोहित सिंह की पूरी टीम, बागेश्वर से सुरेश दीवान, खुशबू कपिल तथा चंपावत, पिथौरागढ़ से कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी को 2022 में उत्तराखंड में विजयी बनाने का संकल्प लिया।

आप कार्यकर्ताओ, समर्थकों व मीडिया को संबोधित करते हुए अमित जोशी ने कहा की वे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की समाज के प्रति समर्पण की कार्यशैली, विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए, उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस दोनों ही उत्तराखण्ड को छलती आ रही है, और केवल आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में एक ईमानदार भ्रष्टाचार मुक्त साशन दे सकती है।

आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा की अमित जोशी के आने से आम आदमी पार्टी की ताकत उत्तराखंड प्रदेश में कई गुणा बड़ी है, उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वक्त में पूरे उत्तराखण्ड और खासकर कुमाऊं मंडल में संगठन विस्तार में अमित जोशी की बड़ी भूमिका रहने वाली है,प्रदेश संगठन मंत्री डी एस कोटलिय ने कहा की अमित जोशी जी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है और यह प्रदेश में राजनैतिक बदलाव की शुरुवात का साफ संकेत है, इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदीप दुमका, श्रीकांत खंडेलवाल, तृलोचन जोश, सहित आदि लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed