पुस्तक ‘महिला दर्पण’ का केंद्रीय मंत्री निशंक ने किया विमोचन

देहरादून।इस पहली हिन्दी स्वास्थ्य ऑडियो बुक ‘महिला दर्पण‘ पुस्तक का विमोचन केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा प्रीतम रोड स्थित शिविर कार्यालय में किया गया। डॉ सुजाता संजय ने बताया ऐसी दृष्टि दिव्यांग महिलाऐं जो देख नही पाती या ब्रेललिपी में असमर्थ हैं वो इस ऑडियो बुक के माध्यम से सुन सकती हैं और अपने शरीर में होने वाली रोगों को समझ सकती हैं। इस पुस्तक को डिजिटल संस्करण को दृष्टिबाधित लोग एन0 आई0 वी0 एच0 के वेबसाइट से विश्व की किसी भी कोने में सुन सकते हैं।
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुजाता संजय ने कहा कि हमारी सेवा संस्था का उददेश्य यह भी है कि स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं तथा लङकियों को जागरूक किया जाए इस उददेश्य को पूरा करने के लिए हमारी संस्था मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता सम्मेलन आयोजन किये जाते है। पिछले आठ वर्षाें में 275 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें 7800 से अधिक महिलाऐं स्वास्थ्य लाभ ले चुकी हैं। डॉ0 सुजाता संजय की सोसाइटी बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं कन्या भू्रण हत्या पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। गतवर्ष डॉ सुजाता संजय द्वारा दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए विश्व की पहली हिन्दी ब्रेललिपि में लिखी स्वास्थ्य पुस्तक ’’महिला दपर्ण ‘‘ प्रकाशित करवायी गई थी। जिसका विमोचन उत्तराखण्ड राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या द्वारा किया गया था यह विश्व की एक मात्र ऐसी पहली स्वास्थय पुस्तक है जो कि हिन्दी ब्रेललिपि में प्रकाशित की गई है इस कृर्तिमान को इण्ड़िया बुक ऑफ रिकार्ड ,इटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में भी शामिल किया गया है। डॉ0 निशंक ने इस मानव सेवी कार्य के लिए डॉ सुजाता को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में पदमश्री डॉ0 लीलाधर जगूङी, पदमश्री बसन्ती बिष्ट, पदमश्री प्रीतम भरतवाण, डॉ सुधरानी पांडे, डॉ बुद्वि नाथ मिश्र, डॉ0 सविता मोहन सहित अनेक साहित्यकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *