पुरानी पेंशन बहाल की जाए : संजय भाटिया।

देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की गूगल मीट पर आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय भाटिया ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग दोहराई।

प्रदेश सरकार से कनिष्ठ – वरिष्ठ वेतन निर्धारण, अशासकीय शिक्षकों का वेतन शीघ्र जारी करने, तदर्थ प्रवक्ताओं (एससी वर्ग) को चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने, जूनियर शिक्षकों के हेडमास्टर पद पर पदोन्नति वरिष्ठता विवाद को सुलझाने, प्रतिनियुक्ति में एससी एसटी वर्ग को प्रतिनिधित्व प्रदान करने, मंडल परिवर्तन पर एलटी संवर्ग की वरिष्ठता पूर्ववत रखने, शिक्षकों को प्रशासनिक व शैक्षणिक दोनों संवर्ग में पदोन्नति अवसर प्रदान करने, अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाने, एसीपी का लाभ देने, ग्रेड पे 5400 प्राप्त शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने, एलटी शिक्षकों का पदनाम कनिष्ठ प्रवक्ता या सहायक प्रवक्ता करने, आदि की मांग सरकार से की है।

प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बैठक का संचालन करते हुए स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की, शिक्षकों के पद समाप्त करने का विरोध किया व शिक्षा में निजीकरण का विरोध किया साथ ही शिक्षकों से अपने हितों की रक्षा के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की।

वक्ताओं में प्रांतीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह विद्रोही प्रांतीय संयुक्त मंत्री विजय बैरवाण, प्रांतीय मीडिया प्रभारी संजय कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेंद्र शमशेर जंग, मंडल अध्यक्ष कुमाऊं धीरज बाराकोटी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार मेघराज सिंह जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा भोपाल कोहली जिलाध्यक्ष चमोली दिनेश शाह जिला अध्यक्ष पौड़ी शिवचरण चरण आर्य जिलाध्यक्ष देहरादून शिवलाल रडवाल जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर हरिओम सिंह अनूप कुमार पाठक चितरंजन कुमार सुंदरलाल चिरंजीलाल शाह दशरथ बैरवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed