पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक मेगा रोड शो किया जिसमें हजारों समर्थकों ने भाग लिया। इसके बाद उन्होंने 5536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। रोड शो भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारों से गूंज उठा। यह यात्रा 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद पीएम मोदी की पहली गुजरात यात्रा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आज एक मेगा रोड शो किया। रोड शो के बाद महात्मा मंदिर में एक विशेष समारोह के दौरान पीएम ने 5,536 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का इस बीच उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि हमने बस पहलगाम का बदला लिया है। जो आतंक का कांटा है, उसे जड़ से मिटाना ही होगा।
पीएम ने आगे कहा कि 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी तो जंजीरें चाहिए थी, लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ।
पीएम ने इसी के साथ पाक पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पाक ने सैन्य प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में भेजा और निर्दोषों को मारा। जिसे जहां मौका मिला, वहां निर्दोषों को मारा। इसी के चलते ऑपरेशन सिंदूर किया गया।
पीएम ने कहा कि मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में हूं।मैं जहां-जहां गया वहां सिंदूरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और देशभक्ति को दिखा रहा था। पीएम ने कहा कि ये दृश्य सिर्फ गुजरात में नहीं है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में है, हर हिंदुस्तानी के दिल में है।
परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले इस रोड शो में हजारों समर्थक और स्थानीय लोग शामिल हुए। गांधीनगर की सड़कें ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठीं।
रोड शो में कई लोगों ने तिरंगा लहराया और इसे अपने फोन में कैद किया और उत्साहपूर्वक पीएम मोदी का उनके गृह राज्य में स्वागत किया। मुस्कुराते हुए और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए, प्रधानमंत्री ने भी रोड शो में लोगों का अभिवादन किया।
रोड शो में कुछ लोगों ने हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री के नेतृत्व का सम्मान करने वाली वेशभूषा पहनी थी। इनमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी वेशभूषा वाली दो महिलाएं भी शामिल थीं।
बता दें कि 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद पीएम मोदी की यह पहली गुजरात यात्रा है।