पाकिस्तान का सीजफायर का उल्लंघन, तो भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 पाक चौकियां उड़ाई l

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, तो भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 पाक चौकियां ध्वस्त कीं

विपक्षी दलों की बुधवार को होने वाली की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होने होने की संभावना नहीं है और अब पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है l

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ‘हताहत’ हुए हैं. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक रक्षा पीआरओ ने कहा, ‘भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और हमारी लक्षित गोलीबारी में पांच चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा और (राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्र में) पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए.’ इसके अलावा विपक्षी दलों की बुधवार को होने वाली की बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होने होने की संभावना नहीं है और अब पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कार्रवाई को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है l
पाकिस्तानी सेना ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए असैनिक घरों से मोर्टार और मिसाइल दागती हुई देखी गई. इस हमले में हमारे 5 सैनिकों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से 2 को अस्पताल ले जाया गया और वे स्थिर हैं. हालांकि, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed