पंचकूला भवन (धर्मशाला) में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या l
देहरादून : आज दिनांक 19/12/19 को थाना रायवाला पर चौकी हरिपुरकलां क्षेत्रान्त्रगत पंचकुला भवन धर्मशाला से सूचना प्राप्त हुयी कि आश्रम में एक व्यक्ति रात को रुका हुआ था, जो दरवाजा नहीं खोल रहा है।
उक्त सूचना पर तत्काल थाना रायवाला से उ0नि0 महेन्द्र सिंह पुण्डीर एवं चीता कर्म0गण को मौके पर भेजा गया, मौके पर पहुंचने के पश्चात उ0नि0 महेन्द्र सिंह पुण्डीर द्वारा चीता पुलिस कर्म0गण तथा धर्मशाला के कर्मियों की मदद से कमरा न0 205 का दरवाजा तुड़वाकर अन्दर देखा तो एक व्यक्ति रस्सी से पंखे के हुक से लटका हुआ था।
जिसकी पहचान मौके पर मौजूद उसकी बहन श्रीमती शीला व जीजा आनन्द स्वरुप द्वारा महेश कुमार पुत्र काशीराम निवासी 332 मुख्य बाजार पराशर भवन उद्यान मामूरपुर नरेला दिल्ली उम्र-49 वर्ष के रुप में की गयी तथा बताया कि मृतक घर से नाराज होकर चला आया था।
शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया।